Monday, February 2, 2009

बारहवी इन्जिनीर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन २५फरवरी २००९ से

बारहवी इन्जिनीर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता २००९ का आयोजन आगमी २५ फरवरी २००९ से मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्योगिकीय संसथान जयपुर और मालवीय शेत्रीय अभियांत्रिकी महाविध्यालय क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता लगातार बारहवी बार आयोजित की जा रही है। बीस -बीस ओवर की सीमित ओवर प्रतियोगिता आईसीसी और बीसीसीआई के नियमानुसार आयोजित की जाती है।
इस प्रतियोगिता मे प्रविष्ठी की अन्तिम तारीख १८ फरवरी २००९ है, आप अपनी प्रविष्ठी आयोजन सचिव श्री अरविन्द भट्ट को कार्यालय समय मे संसथान के स्त्रुक्टुरल इन्जिनीरिंग विभाग मे प्रदान कर सकते है.अन्तिम तारीख के पश्च्यात प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों परविचार करना सम्भव नही होगा.यह प्रतियोगिता सरकारी कर्मचारियों , केन्द्र सरकार के कर्मचारी, बोर्ड , निगम, सवायात्शाशी संसथान के कर्मचारी, विश्विधायालय और उन बैंक के कर्मचारियों के लिए है जहा खेल कोटा और रणजी खिलाडी नही खेल रहे है।
इस प्रतियोगिता मे पहले आओ पहेले पाओ के आधार पर प्रविष्ठी दी जायेगी। आयोजको पर प्रविष्ठी देने के लिए कोई दबाव नही है, सर्वाधिकार सुरक्षित है, प्रविष्ठी के लिए आयोजन सचिव अरविन्द भट्ट के चालित दूरभास यन्त्र पर ०९३१४५१०२६६ पर भी संपर्क किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment