इंजिनीयर्स कप क्रिकेट के प्रथम मैच मे मेजबान मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट को विद्युत निगम ने परास्त किया
मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर के तत्वावधान मे लगातार बारहवी बार आयोजित जा रही सिमित ओवर २०-२० प्रतियोगिता का आज क्रिकेट मैदान पैर माननीय कार्यवाहक निदेशक महोदय प्रोफ़ेसर आर.ए.गुप्ता के करकमलों के द्वारा किया गया.समारोह की अद्याक्ष्ता प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार ,अधिष्ठाता छात्र मामलात द्वारा की गई ।
आज खेले गए मैच मे विधूय निगम ने टोस जीत कर पहले खेलने का फ़ैसला किया और २० ओवर मे १६४ रन बनाये । इसमे रहमान खान ने शानदार अर्ध शतक ६१ रन बनाये .जीतेन्द्र सिंह ने 33और आमिर खान ने १९ रन का योगदान दिया। संजू शर्मा ने ३० रन पैर दो विक्केट लिया, गिरधारी सिंह ३६/१,और अरविन्द भट्ट ने १२/१ विकेट लिया ।
जबाबी परी मे ऍम अन आई ने तूफानी शरुआत की और ३.२ ओवर मे ३९ रन जोड़ डाले , इसमे अरविन्द भट्ट ने १६ गेंद पैर २५ रन ठोके जिसमे एक सिक्स और चार चोके शामिल थे , अरविन्द भट्ट के रन आउट होने के पश्चात् शेर सिंह ३४ और स्नाजू शर्मा ३५ ने प्रयास किया मगर वोह अपनी हार नही टाळ सके
रहमान खान १७ पैर दो, शंकर सिंह १९पैर दो, और अजित सक्सेना ने किफायती गेंदबाजी १८ पैर एक कर अपनी टीम को जीत दिलाई ।
मैच मे निर्णायक की धूमिका नेशनल अंपायर ओम् शर्मा और राज्य पेनल अंपायर राजकुमार विनायक ने की । संगणकश्री राजेश थे।
प्रतियोगिता का अगला मैच २८/०२/२००९ को खेला जाएगा,इस दिन दो मैच खेले जांयेंगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment