skip to main |
skip to sidebar
इन्जिनीर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मशहूर छायाकार श्री महेश स्वामी की नज़र से
मशहूर छायाकार श्री महेश स्वामी की नज़र से इंजीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का नज़ारा अदभुत होता है। इस प्रतियोगिता के महेश प्रायोजक भी है, उन्होंने अपने पितामह (दादाजी) स्वर्गीय श्री ग्यानीराम जी मास्टर की स्मृति मे आयोजक क्रिकेट टीम को चार पुरस्कार भी प्रायोजित किए है,साथ ही साथ आप इसके आधरभूत सदस्य है जिनके अमूल्य सहयोग से यह प्रतियोगिता आज बारह साल से निर्विघन चल रही है.प्रतियोगिता मे आज तक उनके द्वारा सैकडो फोटो खींचे गए है, पर आज तक उन्होंने इसके उचित दाम नही लिए है,जो दे दिया उन्होंने ले लिया,यह उनका इस खेल के प्रति समर्पण ही है, हम समस्त आयोजन मंडल और विशेष कर अरविन्द भट्ट आयोजन सचिव उनकी कला और खेल भावना का सम्मान कर स्वयं को सम्मानित महसूस करते है.
No comments:
Post a Comment