Tuesday, March 3, 2009
इंजिनीयर्स कप क्रिकेट मे ऍम अन आई टी ने उद्योग भवन रीको को हराया
बारहवी इंजीनियर्स कप क्रिकेट मे आज खेले गए मैच मे मेजबान ऍम अन आई टी ने उद्योग भवन रीको को सात विकेट से हराया। रीको उद्योग भवन ने टोस जीत कर पहले खेलते हुए बीस ओवर मे नौ विकेट के नुकसान पैर १४८ रन बनाये, इसमे अनिल पारीक ४४, जुगल किशोर गुप्ता ने ३५ और नरेश शर्मा ने २० रन का योगदान दिया। एम अनआई टी की तरफ से घनश्याम सिंह ने २४ पैर ३ विकेट अरविन्द भट्ट ने ११ पैर १ ,और राजेश कुमार ने २४ पैर २ विकेट लिए। जवाबी परी मे एम अन आई टी ने तूफानी शरुआत करते हुए मैच १७ ओवर मे ही जीत लिया । इसमे मेजबान ने १७ ओवर मे ३ विकेट के नुकसान पैर १४९ रन बनाये, इसमे अरविन्द भट्ट ३३ रन ( सात चोके) ,संजू शर्मा ५२ रन चार चोके और दो सिक्स लगाये,राजेश कुमार ने २३ रन का सहयोग दिया मेजबान के कप्तान श्री अशोक सोलंकी को नाक पैर चोट लगने से बहार आना पड़ा , मेजबान के संजू शर्मा को मन ऑफ़ थी मैच घोषित किया गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment