Wednesday, March 25, 2009

प्रथम ऍम अन आई टी डबल विकेट प्रतियोगिता ११ अप्रैल ko

मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संसथान के तत्वावधान मे पहली ऍम अन आए टी डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक ११ अप्रैल २००९ को किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता मे सरकारी ,बोर्ड ,निगम, स्वयात्शाशी संसथान ,विश्वविदयालय ,सरकारी निगम ,बैंक ,और केन्द्र सरकार के कर्मचारी,भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता का प्रविष्ठी शुल्क ११०० रुपए एक टीम (दो खिलाड़ी) रहेगा, इस प्रतियोगिता मे भाग लेंने की अन्तिम तारिख ८ अप्रैल २००९ है, आप अपनी प्रविस्ठी आयोजन सचिव श्री अरविन्द भट्ट को प्रेषित कर सकते है, और उनसे दूरभाष ९३१४५१०२६६ पर संपर्क कर सकते है.यह प्रतियोगिता मात्र एक दिन की है और ११ अप्रैल को ही इस का समापन समारोह सम्पन्न होगा।

Wednesday, March 18, 2009

खेल के रोमांचक क्षण,और दर्शको का उत्साह ,विहंगम नज़ारे

विद्युत् निगम की टीम फील्डिंग करते हुए मालवीय नगर छोर से खेल का नज़ारा
मंच पर विराजमान सम्मानीय अथिति, जी ओ सी के उच्चाधिकारी प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार, , मोहम्मद इकबाल, कुलसचिव ऍम अन आई टी पुष्पेन्द्र सिंह ढाका , सैईद गनी पिच कुरेटर , महेश स्वामी प्रसिद्ध छायाकार


इंजीनियर्स कप के कुछ विशेष मित्रगन और कप्तान और खिलाड़ी बैठे हुए श्री नरेन्द्र सिंह नाथावत पर्सनल ऑफिसर , श्री अजित सक्सेना एक्जीक्यूटिव इंजिनियर ,श्री सत्येन्द्र शर्मा ,सहायक अभियंता विद्युत निगम इनके पीछे खड़े है श्री अरविन्द भट्ट ,आयोजन सचिव ,इंजीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता।

जी ओ सी स्पिनर सुंदर जी की गेंद को वाइड करार देते हुए निर्णायक श्री राजमुमार विनायक , विकेट कीपर है श्री शब्बीर हुसैन, बल्लेबाज़ है रहमान खान लाल हेलमेट मे और नीले हेलमेट मे है कप्तान अतुल शर्मा



विद्युत् निगम के बल्लेबाज़ बैटिंग करते हुए , जैवर्धन सिंह लाल हेलमेट और सामने दीपक गुप्ता। मेट पर लाल गेंद साफ़ परिलक्षित हो रही है अम्पायर मुस्तेदी से अपना काम अंजाम देते हुए ।




Tuesday, March 17, 2009

इंजीनियर्स कप की सुनहरी यादे , महत्वपूर्ण पुरस्कार ,फोटो के मध्यम से

विद्युत् निगम के श्री मचिवाल जी रीको के नरेश शर्मा को स्वर्गीय श्रीमती भगवतीदेवी इस्मृति पुरस्कार के तहत प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज़ का पुरस्कार प्रदान करते हुए
जी ओ सी की टीम और अधिकारी इंजीनियर्स कप के साथ विजयी मुद्रा मे उल्लास के साथ, दूसरी बार इंजीनियर्स कप जीतने का अहसास ही कुछ अलग है


प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार ऍम अन आई टी के संजू शर्मा को पुरस्कृत करते हुए। संजू शर्मा स्वर्गीय मास्टर गयानी राम मेमोरियल बेस्ट आल राउंडएर ऍम अन आई टी भी घोषित किए गए है।


जी ओ सी के उच्च अधिकारी प्रतियोगिता के सर्वप्रिय और लगातार बारह साल से एम्पैरिंग निर्णायक की भूमिका निभा रहे श्री राज कुमार विनायक को पुरस्कृत करते हुए ।



मास्टर गयानी राम मेमोरियल पुरस्कार के तहत श्री सईद गनी ,प्रसिद्ध पिच निर्माता और खिलाड़ी ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट को बेस्ट बॉलर ,बेस्ट बल्लेबाज़ का पुरस्कार देते हुए , यह पुरस्कार ऍम अन आई टी के महेश स्वामी प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त छाया कर अपने स्वर्गीय दादा जी की पुनीत याद मे प्रदान करते है।




यादगार क्षण ,इंजीनियर्स कप महेश स्वामी की कैमरे की आंख से

ऍम अन आई टी के कैप्टेन घनश्याम सिंह फेयर प्ले ट्राफी प्राप्त करते हुए.
ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट मास्टर ब्लास्टर अभिषेक निर्जर ट्राफी मोहम्मद इकबाल से प्राप्त करते हुए,यह ट्राफी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए दी जाती है,

विद्युत् निगम के कॅप्टन अतुल शर्मा ,कुलसचिव श्री पुष्पेन्द्र सिंह जी ढाका से उपविजेता ट्राफी प्राप्त करते हुए


चमचमाता हुआ इंजीनियर्स कप अन्य ट्राफी के साथ अपनी सुनहरी शानदार आभा बिखेरता हुआ



चमचमाता हुआ इंजीनियर्स कप सम्मानीय अथिति मोहम्मद इकबाल ,सचिव जयपुर जिला क्रिकेट संघ , उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ , जी ओ सी के कप्तान देवेन्द्र सिंह भट्टी और उपकप्तान श्री अच् .डी.पुराक्षिता ,दादा को प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार के सहयोग से प्रदना करते हुए.यह ट्राफी जी ओ सी ने लगातार दूसरी बार यह ट्राफी जीती है.




समापन समारोह फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह महेश स्वामी की नजर से

मुख्य अथिति श्री मोहम्मद इक़बाल सचिव जयपुर जिला क्रिकेट संघ, और उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ संबोधित करते हुए
इंजीनियर्स कप के दौरान दिए जाने वाले इनामात और ट्राफी और चमचमाता हुआ इन्जिनीर्स कप

मंच पर विराज मान बांये से जी ओ सी के officers and professor sudhir kumar, dean student affair, mohammed iqbal, secretary JDCA ,vice president RCA, and pitch curator Saied Gani



organising secretary ArvindBhatt enjoyinng moment with his running commentry with his son yuveraj vinayk it is true that LIFE WITHOUT AN F (FUN & SPORT) IS A LIE




इंजीनीयर्स कप महेश स्वामी की नज़र से ,सुनहरी यादे

कार्यवाहक निदेशक महोदय प्रोफ़ेसर आर ऐ गुप्ता ,इंजीनियर्स कप का उदघाटन भाषण करते हुए
प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार और प्रोफ़ेसर आर ऐ गुप्ता सिक्का उछालकर टॉस सम्पन्न करते हुए साथ है विद्युत् निगम के कैप्टेन अतुल शर्मा और ऍम अन आई टी के कप्तान अशोक सोलंकी
प्रोफ़ेसर आर ऐ गुप्ता प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार की बोल खेल कर प्रतियोगिता का प्रारम्भ करते हुए


प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार ,प्रोफ़ेसर आर ऐ गुप्ता घनश्याम सिंग और अरविन्द भट्ट टॉस के लिए जाते हुए


मुख्या अथिति प्रोफ़ेसर आर ऐ गुप्ता मेजबान टीम ऍम अन आए टी से परिचय प्राप्त करते हए साथ है कैप्टेन अशोक सोलंकी


इंजीनियर्स कप क्रिकेट की कुछ यादे है, जो हमारे प्रिय छायाकर महेश स्वामी की नज़र से प्रस्तुत है।

ऍम अन आई टी स्टाफ क्रिकेट टीम का शानदार क्रिकेट सत्र का समापन

ऍम अन आई टी स्टाफ क्रिकेट टीम का शानदार क्रिकेट सत्र का समापन हुआ। इस सत्र मई ऍम अन आई टी ने तेरह मैच खेले जिसमे से आठ मैच जीत कर शानदार प्रदर्शन किया। तीन टूर्नामेंट खेले पहले टूर्नामेंट मे रीको कप क्रिकेट मे टीम ने गत वर्ष की चैम्पियन डी टी ऐ को पराजित किया और वित्त निगम को हराया और रीको को मत दी और कलेक्टर ऑफिस से पराजित हुए और सेमीफाइनल खेला। दूसरा टूर्नामेंट श्याम सरोज मेमोरियल टूर्नामेंट था उसमे पूर्वे विजयेता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को हराया, वोह भी एक दिन मे दो मैच खेल कर, पहला मैच २५.०२ ०९ को विद्युत् निगम से खेला सुबह८.०० बजे फिर उसी दिन दुसरे ग्राउंड पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मैच खेला और उसे हराया। इस टूर्नामेंट मे भी ऍम अन आई टी सेमीफाइनल मे पंहुची और सेमीफाइनल मे डी ट ऐ से पराजित हुए। इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया टीम ने। और इंजीनियर्स कप के सेमीफाइनल मे प्रवेश किया और जी ओ सी से पराजित हुए, टीम के अरविन्द भट्ट, संजू शर्मा, शेर सिंह,रोशन सिंह,राजेश कुमार, और राजीव गोस्वामी ने शानदार प्रदर्शन किया सब बल्लेबाजों ने फिफ्टी बनाये शानदार अर्ध शतक लगाये, परन्तु डॉअशोक सोलंकी कप्तान ऍम अन आई टी को एक हादसे मे चोट लग गई और उनकी नाक पर फ्राक्चार हो गया और उनको ऑपरेशन करवाना पड़ा। इसबार यह प्रयास किय जा रहा है की मत्तिंग विकेट समाप्त कर दिया जाए और तर्फ विकेट पर मैच खेले जांए, भगवन ने चाहा तो नेक्स्ट इयर यह सम्भव होगा डीन स्टुडेंट अफ्फैर श्री सुधीर कुमार के इंटेरेस्ट लेने से यह संभव हो सकेगा, हम इस वर्ष सुधीर जी द्वारा इतने मदद करने से अविभूत है और उनका शुक्रिया अदा करते है.अगर नया विकेट बनता है तो नई क्रिकेट ऍम अन आई टी मे देखने को मिलेगी।