Monday, March 9, 2009

विद्युत् निगम ने जी ओ सी को haraya

आअज खेले गए मैच मईजयपुर विद्युत् वितरण निगम ने जी ओ सी को हराया और अपने पूल मे चार मैच जीत कर ८ अंक प्राप्त किए, अब १०.०३,२००९ को उनका मुकाबला रीको से होगा,इसे के साथ विद्युत् निगम ने लगातार दूसरी बार फिंल मे प्रवेश किया है.जंह उनका मुकाबल ऍम अन आई टी और जी ओ सी के मैच के विजयेता से होगा,विद्युत् निगम के रहमान खान को मन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया।

No comments:

Post a Comment