Thursday, March 5, 2009
इंजीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सुपर लीग चरण ७/०३/२००९ से मेजबान ऍम अन आई टी का रीको से मुकाबला
इंजीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सुपर लीग चरण ७/०३/२००९ से मेजबान ऍम अन आई टी का रीको से मुकाबला होगा, श्याम सरोज प्रतियोगिता मै खेल रही विद्युत निगम और ऍम अन आई टी की टीम के कारण इंजीनियर्स कप क्रिकेट को दूसरा चरण ७/०३/ २००९ से खेला जाएगा, मेजबान ऍम अन आई टी की टीम श्याम सरोज प्रतियोगिता के सेमी फाईनल मै कोष और लेखा विभाग से पराजित हो गई। विधुत निगम की टीम फाइनल मै प्रवेश कर गई है। ०७/०३/२००९ को मेजबान का मुकाबला रीको से होगा, ८/०२/२००९ को जी ओ सी का मुकाबला विद्युत निगम से होगा , ०९/०३/२००९ को ऍम अन आई टी का मुकाबला जी ओ सी से होगा ,और अन्तिम लीग मुकाबला विद्युत निगम से होगा। और फाइनल मैच १३/०३/२००९ को खेला जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment