Wednesday, March 18, 2009

खेल के रोमांचक क्षण,और दर्शको का उत्साह ,विहंगम नज़ारे

विद्युत् निगम की टीम फील्डिंग करते हुए मालवीय नगर छोर से खेल का नज़ारा
मंच पर विराजमान सम्मानीय अथिति, जी ओ सी के उच्चाधिकारी प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार, , मोहम्मद इकबाल, कुलसचिव ऍम अन आई टी पुष्पेन्द्र सिंह ढाका , सैईद गनी पिच कुरेटर , महेश स्वामी प्रसिद्ध छायाकार


इंजीनियर्स कप के कुछ विशेष मित्रगन और कप्तान और खिलाड़ी बैठे हुए श्री नरेन्द्र सिंह नाथावत पर्सनल ऑफिसर , श्री अजित सक्सेना एक्जीक्यूटिव इंजिनियर ,श्री सत्येन्द्र शर्मा ,सहायक अभियंता विद्युत निगम इनके पीछे खड़े है श्री अरविन्द भट्ट ,आयोजन सचिव ,इंजीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता।

जी ओ सी स्पिनर सुंदर जी की गेंद को वाइड करार देते हुए निर्णायक श्री राजमुमार विनायक , विकेट कीपर है श्री शब्बीर हुसैन, बल्लेबाज़ है रहमान खान लाल हेलमेट मे और नीले हेलमेट मे है कप्तान अतुल शर्मा



विद्युत् निगम के बल्लेबाज़ बैटिंग करते हुए , जैवर्धन सिंह लाल हेलमेट और सामने दीपक गुप्ता। मेट पर लाल गेंद साफ़ परिलक्षित हो रही है अम्पायर मुस्तेदी से अपना काम अंजाम देते हुए ।




No comments:

Post a Comment