Tuesday, March 17, 2009

इंजीनियर्स कप की सुनहरी यादे , महत्वपूर्ण पुरस्कार ,फोटो के मध्यम से

विद्युत् निगम के श्री मचिवाल जी रीको के नरेश शर्मा को स्वर्गीय श्रीमती भगवतीदेवी इस्मृति पुरस्कार के तहत प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज़ का पुरस्कार प्रदान करते हुए
जी ओ सी की टीम और अधिकारी इंजीनियर्स कप के साथ विजयी मुद्रा मे उल्लास के साथ, दूसरी बार इंजीनियर्स कप जीतने का अहसास ही कुछ अलग है


प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार ऍम अन आई टी के संजू शर्मा को पुरस्कृत करते हुए। संजू शर्मा स्वर्गीय मास्टर गयानी राम मेमोरियल बेस्ट आल राउंडएर ऍम अन आई टी भी घोषित किए गए है।


जी ओ सी के उच्च अधिकारी प्रतियोगिता के सर्वप्रिय और लगातार बारह साल से एम्पैरिंग निर्णायक की भूमिका निभा रहे श्री राज कुमार विनायक को पुरस्कृत करते हुए ।



मास्टर गयानी राम मेमोरियल पुरस्कार के तहत श्री सईद गनी ,प्रसिद्ध पिच निर्माता और खिलाड़ी ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट को बेस्ट बॉलर ,बेस्ट बल्लेबाज़ का पुरस्कार देते हुए , यह पुरस्कार ऍम अन आई टी के महेश स्वामी प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त छाया कर अपने स्वर्गीय दादा जी की पुनीत याद मे प्रदान करते है।




No comments:

Post a Comment