Tuesday, March 3, 2009

जयपुर विद्युत वितरण निगम ने जी ओ सी को पाँच विकेट से हराया

इंजीनियर्स कप क्रिकेट पतियोगिता मई आज खेल गए मैच मे जयपुर विद्युत् वितरण निगम ने जी ओ सी को पाँच विकेट से हराया। जी ओ सी ने पहले खेलते हुए बीस ओवर मे ८ विकेट के नुकसान पर ९९ रन बनाये, इसमे प्रवीण कुमार ने ४३ रन का योगदान दिया,वह राजेश ने १५ रन बनाये, निगम की तरफ से शंकर सिंह ने १३ रन पर ३ विकेट और रहमान ने २६ पर २ दीपक गुप्ता ने २६ पर २ विकेट लिए,
जवाबी परी मे निगम की टीम ने उपरोक्त लक्ष्य १८ ओवर मे ५ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया इसमे शंकर सिंग ने २४, दीपक गुप्ता ने २९ अतुल शर्मा ने १७ रन का योगदान दिया, जी ओ सी के आर एस रावत ने ८ रन पर चार विकेट लिए,
विद्युत् निगम के शंकर सिंह को मैंन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया।
श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की निंदा की गई और इन शान्ति दूतो पर बन्दूक से जान लेवा हमले की भर्त्सना व निंदा की गई , इनके सवास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई

No comments:

Post a Comment