बारहवी इंजिनीयर्स कप क्रिकेट कप प्रतियोगिता का अन्तिम मैच १३/०३/२००९ को प्रातः १० बजे विद्युत् निगम और जी ओ सी के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर २ बजे किया जाएगा, पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद इकबाल सेक्रेटरी जयपुर जिला क्रिकेट संघ,और वाइस प्रेजिडेंट राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन होंगे, विशिस्थ अतिथि श्री पुष्पेन्द्र सिंह ढाका , कुलसचिव ऍम अन आई टी होंगे, समारोह की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार डीन स्टुडेंट अफ्फैयर करेंगे, इस मैच मई निर्णायक की भूमिका, श्री राजकुमार विनायक, श्रे ओंम शर्मा करेंगे और संगणक की भूमिका मई श्री राजेश कुमार होंगे,
इस प्रतियोगिता मई विजेता और उपविजेता के अलावा सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज , बल्लेबाज़ ,शेत्रराक्षक , और हर्फंमोला खिलाड़ी के पुरस्कार दिए जायेंगे, अभिषेक निर्जर मास्टर बलास्टर (विध्वंशक खिलाड़ी ) का पुरस्कार भी दिया जाएगा, मास्टर गयानी राम स्मरति पुरस्कार भी दिए जायेंगे , यह पुरस्कार मात्र ऍम अन आई टी की क्रिकेट टीम को श्री महेश स्वामी की तरफ़ से दिए जाते है, स्वर्गीय श्री आरएस शर्मा इस्मृति फेयर प्ले ट्राफी भी प्रदान की जायेगी, यह पुरस्कार श्री सत्येन्द्र शर्मा की तरफ से दिया जाता है, सर्वश्रेस्त्र खिलाड़ियों का पुरस्कार श्री रवि शौधारी की तरफ से अपनी दादी जी की याद मई श्रीमती भगवतीदेवी पुरस्कार दिया जाता है, यह पुरस्कार श्री रेशम सिंह जी प्रदान करते है,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment