Monday, March 9, 2009

ऍम अन आई टी ने रीको को हराया

बारहवी इंजिनीयर्स कप क्रिकेट कप प्रतियोगिता मे आज खेले गए मैच मे मेजबान ऍम अन आई टी ने रीको को ८ विकेट से हराया, रीको ने पहले बैटिंग करते हुए २० ओवेर्स मे ४ विकेट के नुकसान पर १३६ रन बनाये इसमे नरेश शर्मा ने अविजित ८३ रन बनाये । जे.के.गुप्ता ने २० रन का योगदान दिया मेजबान की तरफ से गिरधारी सिंह ने २३ पर ३ विकेट लिए और अरविन्द भट्ट ने १४ पर २ विकेट लिए,जवाबी परी मे ऍम अन आई टी ने २ विकेट के नुकसान पर १७ ओवेर्स मे १४० रन बना कर मैच जीत लिया, इसमे अरविन्द भट्ट ने बेहतरीन ५५ रन नोट आउट बनाये, और रोशन सिंग ने २६ रन , शेर सिंह ने १९ रन का का योगदान दिया। ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट को मन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। ०९/०३/२००३ को जी ओ सी और ऍम अन आई टी के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा ।

No comments:

Post a Comment