बारहवी इंजीनियर्स कप क्रिकेट मे आज खेले गए अन्तिम मैच मे जी ओ सी ने विद्युत् निगम को आसान मुकाबले मे एक तरफा सात विकेट से हराया। और इस तरह जी ओ सी ने लगातार दूसरी बार चमचमाते हुए इंजीनियर्स कप पर कब्जा जमाया। टोस जीत कर पहले खेले उतारी विद्युत् निगम की टीम ने पाँच विकेट खो कर बीस ओवर्स मे १२१ रूम बनाये इसमे दीपक गुप्ता ने २८, जीतेंद्र सिंह ने ३२, और रहमान खान ने १९ रन का योगदान दिया। जी ओ सी की तरफ़ से प्रवीण राजेश और सुमेर प्रत्येक ने एक एक विकेट झटका । जवाब मे जी ओ सी ने आसान सा लगा रहा वांछित लक्ष्य परवीन कुमार के तेज तर्रार अर्ध शतक ५७ रन की बदोलत मात्र १८ ओवेर्स मे ही प्राप्त कर लिया। प्रवीण कुमार को उसके उत्तम अर्ध शतक की बदोलत मन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समरोह मे प्रुस्कारो का वितरण मुख्या अथिति श्री मोहम्मद इकबाल सचिव जयपुर जिला क्रिकेट संघ , और उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ , ने विशिस्ट अथिति श्री पुष्पेन्द्र सिंह ढाका , कुलसचिव , मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संसथान जयपुर ने समारोह के अदयक्ष प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार के सानिध्य मे किया।
प्रतियोगिता का सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज़ रीको के नरेश कुमार रहे, और गेंदबाज जी ओ सी के सुमेर सिंग रहे, शेत्र्रक्षक रीको के आरिफ खान रहे, हर्फंमोला खिलाड़ी विद्युत् निगम के रहमान खान रहे, इस टी-२० परतियोगिता की शानदार ट्राफी अभिषेक निर्जर मास्टर ब्लास्टर ट्राफी ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट के नाम रही, उन्होंने प्रतियोगिता मे तेज तर्रार बल्लेबाजी कर यह शानदार ट्राफी जीती , उत्तम खेल भावना के लिए मेजबान ऍम अन आई टी और रीको को फेयर प्ले ट्राफी प्रदान की गई,
मुख्या अथिति और कुलसचिव महोदय ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दीमोहम्मद इकबाल ने प्रशंशा करते हुए कहा की जयपुर मे और जन्हा तक उनकी याददास्त है समस्त राजस्थान मे शर्मा माथुर टूर्नामेंट के अलावा यह दूसरी प्रतियोगिता है जो लगातार १२ साल से सफलता पूर्वक चल रही है।
कुलसचिव और प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार ने आश्वासन दिया की अगली बार यह प्रतियोगिता मत्तिंग विकेट पर न करा कर तरफ विकेट पर इसका आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है, इसके लिया पुरस्कार वितरण समारोह मे विशिस्थ आमंत्रित पिट्च विशेषज्ञ श्री सैईद नकवी से परामर्श कर उनके निर्देशन मे पिच का निर्माण किया जाएगा, उल्लेखनीय है की श्री सैईद नकवी चैंपियंस ट्राफी और आई पी अल , के लिए जयपुर सवाई मान सिंह स्टेडियम पर पिच का निर्माण कर चुके है और अभी भी कर रहे है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिया आयोजन मे विशिस्ट सहयोग की लिए श्री शेर सिंह, रोशन सिंह, संजू शर्मा, लेखराज चौहान , विनोदमणि शर्मा, जयेश अगरवाल , रमेश मीना, और महेश शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
महेश स्वामी की तरफ से ऍम अन आई टी की टीम को प्रोत्सान पुरस्कार दिए गए ,इस के अंतर्गत मास्टर गयानी राम मेमोरियल पुरस्कार दिए जाते है, इस साल अरविन्द भट्ट बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट गेंदबाज़, रहे संजू शर्मा बेस्ट अल राउंडआर रहे , रमेश मीना बेस्ट फिएल्डर घोषित किए गए।
अंत मे आयोजन सचिव अरविन्द भट्ट और सह आयोजन सचिव घनश्याम सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों का और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका इंटरनेशनल उम्पिएर श्री ॐ शर्मा , श्री राजकुमार विनायक,ने की, साथ ही संगणक की सेवा श्री राजेश प्रजापति ने सफलता पूर्वक प्रदान की।
Sunday, March 15, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment