Tuesday, March 17, 2009

यादगार क्षण ,इंजीनियर्स कप महेश स्वामी की कैमरे की आंख से

ऍम अन आई टी के कैप्टेन घनश्याम सिंह फेयर प्ले ट्राफी प्राप्त करते हुए.
ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट मास्टर ब्लास्टर अभिषेक निर्जर ट्राफी मोहम्मद इकबाल से प्राप्त करते हुए,यह ट्राफी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए दी जाती है,

विद्युत् निगम के कॅप्टन अतुल शर्मा ,कुलसचिव श्री पुष्पेन्द्र सिंह जी ढाका से उपविजेता ट्राफी प्राप्त करते हुए


चमचमाता हुआ इंजीनियर्स कप अन्य ट्राफी के साथ अपनी सुनहरी शानदार आभा बिखेरता हुआ



चमचमाता हुआ इंजीनियर्स कप सम्मानीय अथिति मोहम्मद इकबाल ,सचिव जयपुर जिला क्रिकेट संघ , उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ , जी ओ सी के कप्तान देवेन्द्र सिंह भट्टी और उपकप्तान श्री अच् .डी.पुराक्षिता ,दादा को प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार के सहयोग से प्रदना करते हुए.यह ट्राफी जी ओ सी ने लगातार दूसरी बार यह ट्राफी जीती है.




No comments:

Post a Comment