Wednesday, March 25, 2009

प्रथम ऍम अन आई टी डबल विकेट प्रतियोगिता ११ अप्रैल ko

मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संसथान के तत्वावधान मे पहली ऍम अन आए टी डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक ११ अप्रैल २००९ को किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता मे सरकारी ,बोर्ड ,निगम, स्वयात्शाशी संसथान ,विश्वविदयालय ,सरकारी निगम ,बैंक ,और केन्द्र सरकार के कर्मचारी,भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता का प्रविष्ठी शुल्क ११०० रुपए एक टीम (दो खिलाड़ी) रहेगा, इस प्रतियोगिता मे भाग लेंने की अन्तिम तारिख ८ अप्रैल २००९ है, आप अपनी प्रविस्ठी आयोजन सचिव श्री अरविन्द भट्ट को प्रेषित कर सकते है, और उनसे दूरभाष ९३१४५१०२६६ पर संपर्क कर सकते है.यह प्रतियोगिता मात्र एक दिन की है और ११ अप्रैल को ही इस का समापन समारोह सम्पन्न होगा।

1 comment: