श्याम सरोज क्रिकेट टूर्नामेंट जो की अन बी सी ग्राउंड पर खेला जा रहा है इस में ऍम अन आई टी ने आज खेल गए मैच मे निरिक्षण विभाग को पाँच विकेट से हरा कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया जन्हा उसका मुकाबला कोष और लेखा विभाग से ५/०३/२००९ को होगा।
आज ३/३/२००९ को खेले गए मैच मे निरिक्षण विभाग ने पहले खेलते हुए ८ विकेट पर १२४ रन बनाये इसके जवाब मे ऍम अन आई टी ने वांछित लक्ष्य मात्र १७ ओवर मे ५ विकेट के नुक्सान पर प्राप्त कर लिया, इस मैच के लिए घनशाम सिंह को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। उन्होंने १७ पर तीन विकेट लिए और २१ रन बनाये.ज्ञात रहे की ऍम अन आई टी क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता की २००५ की विजेता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment