Tuesday, March 3, 2009

श्याम सरोज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मे ऍम अन आई टी का सेमीफाइनल प्रवेश

श्याम सरोज क्रिकेट टूर्नामेंट जो की अन बी सी ग्राउंड पर खेला जा रहा है इस में ऍम अन आई टी ने आज खेल गए मैच मे निरिक्षण विभाग को पाँच विकेट से हरा कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया जन्हा उसका मुकाबला कोष और लेखा विभाग से ५/०३/२००९ को होगा।
आज ३/३/२००९ को खेले गए मैच मे निरिक्षण विभाग ने पहले खेलते हुए ८ विकेट पर १२४ रन बनाये इसके जवाब मे ऍम अन आई टी ने वांछित लक्ष्य मात्र १७ ओवर मे ५ विकेट के नुक्सान पर प्राप्त कर लिया, इस मैच के लिए घनशाम सिंह को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। उन्होंने १७ पर तीन विकेट लिए और २१ रन बनाये.ज्ञात रहे की ऍम अन आई टी क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता की २००५ की विजेता है।

No comments:

Post a Comment