Tuesday, March 17, 2009
ऍम अन आई टी स्टाफ क्रिकेट टीम का शानदार क्रिकेट सत्र का समापन
ऍम अन आई टी स्टाफ क्रिकेट टीम का शानदार क्रिकेट सत्र का समापन हुआ। इस सत्र मई ऍम अन आई टी ने तेरह मैच खेले जिसमे से आठ मैच जीत कर शानदार प्रदर्शन किया। तीन टूर्नामेंट खेले पहले टूर्नामेंट मे रीको कप क्रिकेट मे टीम ने गत वर्ष की चैम्पियन डी टी ऐ को पराजित किया और वित्त निगम को हराया और रीको को मत दी और कलेक्टर ऑफिस से पराजित हुए और सेमीफाइनल खेला। दूसरा टूर्नामेंट श्याम सरोज मेमोरियल टूर्नामेंट था उसमे पूर्वे विजयेता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को हराया, वोह भी एक दिन मे दो मैच खेल कर, पहला मैच २५.०२ ०९ को विद्युत् निगम से खेला सुबह८.०० बजे फिर उसी दिन दुसरे ग्राउंड पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मैच खेला और उसे हराया। इस टूर्नामेंट मे भी ऍम अन आई टी सेमीफाइनल मे पंहुची और सेमीफाइनल मे डी ट ऐ से पराजित हुए। इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया टीम ने। और इंजीनियर्स कप के सेमीफाइनल मे प्रवेश किया और जी ओ सी से पराजित हुए, टीम के अरविन्द भट्ट, संजू शर्मा, शेर सिंह,रोशन सिंह,राजेश कुमार, और राजीव गोस्वामी ने शानदार प्रदर्शन किया सब बल्लेबाजों ने फिफ्टी बनाये शानदार अर्ध शतक लगाये, परन्तु डॉअशोक सोलंकी कप्तान ऍम अन आई टी को एक हादसे मे चोट लग गई और उनकी नाक पर फ्राक्चार हो गया और उनको ऑपरेशन करवाना पड़ा। इसबार यह प्रयास किय जा रहा है की मत्तिंग विकेट समाप्त कर दिया जाए और तर्फ विकेट पर मैच खेले जांए, भगवन ने चाहा तो नेक्स्ट इयर यह सम्भव होगा डीन स्टुडेंट अफ्फैर श्री सुधीर कुमार के इंटेरेस्ट लेने से यह संभव हो सकेगा, हम इस वर्ष सुधीर जी द्वारा इतने मदद करने से अविभूत है और उनका शुक्रिया अदा करते है.अगर नया विकेट बनता है तो नई क्रिकेट ऍम अन आई टी मे देखने को मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment