Wednesday, March 25, 2009
प्रथम ऍम अन आई टी डबल विकेट प्रतियोगिता ११ अप्रैल ko
मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संसथान के तत्वावधान मे पहली ऍम अन आए टी डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक ११ अप्रैल २००९ को किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता मे सरकारी ,बोर्ड ,निगम, स्वयात्शाशी संसथान ,विश्वविदयालय ,सरकारी निगम ,बैंक ,और केन्द्र सरकार के कर्मचारी,भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता का प्रविष्ठी शुल्क ११०० रुपए एक टीम (दो खिलाड़ी) रहेगा, इस प्रतियोगिता मे भाग लेंने की अन्तिम तारिख ८ अप्रैल २००९ है, आप अपनी प्रविस्ठी आयोजन सचिव श्री अरविन्द भट्ट को प्रेषित कर सकते है, और उनसे दूरभाष ९३१४५१०२६६ पर संपर्क कर सकते है.यह प्रतियोगिता मात्र एक दिन की है और ११ अप्रैल को ही इस का समापन समारोह सम्पन्न होगा।
Wednesday, March 18, 2009
खेल के रोमांचक क्षण,और दर्शको का उत्साह ,विहंगम नज़ारे
इंजीनियर्स कप के कुछ विशेष मित्रगन और कप्तान और खिलाड़ी बैठे हुए श्री नरेन्द्र सिंह नाथावत पर्सनल ऑफिसर , श्री अजित सक्सेना एक्जीक्यूटिव इंजिनियर ,श्री सत्येन्द्र शर्मा ,सहायक अभियंता विद्युत निगम इनके पीछे खड़े है श्री अरविन्द भट्ट ,आयोजन सचिव ,इंजीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता।
Tuesday, March 17, 2009
इंजीनियर्स कप की सुनहरी यादे , महत्वपूर्ण पुरस्कार ,फोटो के मध्यम से
यादगार क्षण ,इंजीनियर्स कप महेश स्वामी की कैमरे की आंख से
समापन समारोह फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह महेश स्वामी की नजर से
इंजीनीयर्स कप महेश स्वामी की नज़र से ,सुनहरी यादे
कार्यवाहक निदेशक महोदय प्रोफ़ेसर आर ऐ गुप्ता ,इंजीनियर्स कप का उदघाटन भाषण करते हुए
प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार और प्रोफ़ेसर आर ऐ गुप्ता सिक्का उछालकर टॉस सम्पन्न करते हुए साथ है विद्युत् निगम के कैप्टेन अतुल शर्मा और ऍम अन आई टी के कप्तान अशोक सोलंकी
ऍम अन आई टी स्टाफ क्रिकेट टीम का शानदार क्रिकेट सत्र का समापन
ऍम अन आई टी स्टाफ क्रिकेट टीम का शानदार क्रिकेट सत्र का समापन हुआ। इस सत्र मई ऍम अन आई टी ने तेरह मैच खेले जिसमे से आठ मैच जीत कर शानदार प्रदर्शन किया। तीन टूर्नामेंट खेले पहले टूर्नामेंट मे रीको कप क्रिकेट मे टीम ने गत वर्ष की चैम्पियन डी टी ऐ को पराजित किया और वित्त निगम को हराया और रीको को मत दी और कलेक्टर ऑफिस से पराजित हुए और सेमीफाइनल खेला। दूसरा टूर्नामेंट श्याम सरोज मेमोरियल टूर्नामेंट था उसमे पूर्वे विजयेता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को हराया, वोह भी एक दिन मे दो मैच खेल कर, पहला मैच २५.०२ ०९ को विद्युत् निगम से खेला सुबह८.०० बजे फिर उसी दिन दुसरे ग्राउंड पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मैच खेला और उसे हराया। इस टूर्नामेंट मे भी ऍम अन आई टी सेमीफाइनल मे पंहुची और सेमीफाइनल मे डी ट ऐ से पराजित हुए। इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया टीम ने। और इंजीनियर्स कप के सेमीफाइनल मे प्रवेश किया और जी ओ सी से पराजित हुए, टीम के अरविन्द भट्ट, संजू शर्मा, शेर सिंह,रोशन सिंह,राजेश कुमार, और राजीव गोस्वामी ने शानदार प्रदर्शन किया सब बल्लेबाजों ने फिफ्टी बनाये शानदार अर्ध शतक लगाये, परन्तु डॉअशोक सोलंकी कप्तान ऍम अन आई टी को एक हादसे मे चोट लग गई और उनकी नाक पर फ्राक्चार हो गया और उनको ऑपरेशन करवाना पड़ा। इसबार यह प्रयास किय जा रहा है की मत्तिंग विकेट समाप्त कर दिया जाए और तर्फ विकेट पर मैच खेले जांए, भगवन ने चाहा तो नेक्स्ट इयर यह सम्भव होगा डीन स्टुडेंट अफ्फैर श्री सुधीर कुमार के इंटेरेस्ट लेने से यह संभव हो सकेगा, हम इस वर्ष सुधीर जी द्वारा इतने मदद करने से अविभूत है और उनका शुक्रिया अदा करते है.अगर नया विकेट बनता है तो नई क्रिकेट ऍम अन आई टी मे देखने को मिलेगी।
Sunday, March 15, 2009
इंजीनियर्स कप क्रिकेट मे जी ओ सी दूसरी बार चैम्पियन विजयेता
बारहवी इंजीनियर्स कप क्रिकेट मे आज खेले गए अन्तिम मैच मे जी ओ सी ने विद्युत् निगम को आसान मुकाबले मे एक तरफा सात विकेट से हराया। और इस तरह जी ओ सी ने लगातार दूसरी बार चमचमाते हुए इंजीनियर्स कप पर कब्जा जमाया। टोस जीत कर पहले खेले उतारी विद्युत् निगम की टीम ने पाँच विकेट खो कर बीस ओवर्स मे १२१ रूम बनाये इसमे दीपक गुप्ता ने २८, जीतेंद्र सिंह ने ३२, और रहमान खान ने १९ रन का योगदान दिया। जी ओ सी की तरफ़ से प्रवीण राजेश और सुमेर प्रत्येक ने एक एक विकेट झटका । जवाब मे जी ओ सी ने आसान सा लगा रहा वांछित लक्ष्य परवीन कुमार के तेज तर्रार अर्ध शतक ५७ रन की बदोलत मात्र १८ ओवेर्स मे ही प्राप्त कर लिया। प्रवीण कुमार को उसके उत्तम अर्ध शतक की बदोलत मन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समरोह मे प्रुस्कारो का वितरण मुख्या अथिति श्री मोहम्मद इकबाल सचिव जयपुर जिला क्रिकेट संघ , और उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ , ने विशिस्ट अथिति श्री पुष्पेन्द्र सिंह ढाका , कुलसचिव , मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संसथान जयपुर ने समारोह के अदयक्ष प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार के सानिध्य मे किया।
प्रतियोगिता का सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज़ रीको के नरेश कुमार रहे, और गेंदबाज जी ओ सी के सुमेर सिंग रहे, शेत्र्रक्षक रीको के आरिफ खान रहे, हर्फंमोला खिलाड़ी विद्युत् निगम के रहमान खान रहे, इस टी-२० परतियोगिता की शानदार ट्राफी अभिषेक निर्जर मास्टर ब्लास्टर ट्राफी ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट के नाम रही, उन्होंने प्रतियोगिता मे तेज तर्रार बल्लेबाजी कर यह शानदार ट्राफी जीती , उत्तम खेल भावना के लिए मेजबान ऍम अन आई टी और रीको को फेयर प्ले ट्राफी प्रदान की गई,
मुख्या अथिति और कुलसचिव महोदय ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दीमोहम्मद इकबाल ने प्रशंशा करते हुए कहा की जयपुर मे और जन्हा तक उनकी याददास्त है समस्त राजस्थान मे शर्मा माथुर टूर्नामेंट के अलावा यह दूसरी प्रतियोगिता है जो लगातार १२ साल से सफलता पूर्वक चल रही है।
कुलसचिव और प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार ने आश्वासन दिया की अगली बार यह प्रतियोगिता मत्तिंग विकेट पर न करा कर तरफ विकेट पर इसका आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है, इसके लिया पुरस्कार वितरण समारोह मे विशिस्थ आमंत्रित पिट्च विशेषज्ञ श्री सैईद नकवी से परामर्श कर उनके निर्देशन मे पिच का निर्माण किया जाएगा, उल्लेखनीय है की श्री सैईद नकवी चैंपियंस ट्राफी और आई पी अल , के लिए जयपुर सवाई मान सिंह स्टेडियम पर पिच का निर्माण कर चुके है और अभी भी कर रहे है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिया आयोजन मे विशिस्ट सहयोग की लिए श्री शेर सिंह, रोशन सिंह, संजू शर्मा, लेखराज चौहान , विनोदमणि शर्मा, जयेश अगरवाल , रमेश मीना, और महेश शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
महेश स्वामी की तरफ से ऍम अन आई टी की टीम को प्रोत्सान पुरस्कार दिए गए ,इस के अंतर्गत मास्टर गयानी राम मेमोरियल पुरस्कार दिए जाते है, इस साल अरविन्द भट्ट बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट गेंदबाज़, रहे संजू शर्मा बेस्ट अल राउंडआर रहे , रमेश मीना बेस्ट फिएल्डर घोषित किए गए।
अंत मे आयोजन सचिव अरविन्द भट्ट और सह आयोजन सचिव घनश्याम सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों का और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका इंटरनेशनल उम्पिएर श्री ॐ शर्मा , श्री राजकुमार विनायक,ने की, साथ ही संगणक की सेवा श्री राजेश प्रजापति ने सफलता पूर्वक प्रदान की।
प्रतियोगिता का सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज़ रीको के नरेश कुमार रहे, और गेंदबाज जी ओ सी के सुमेर सिंग रहे, शेत्र्रक्षक रीको के आरिफ खान रहे, हर्फंमोला खिलाड़ी विद्युत् निगम के रहमान खान रहे, इस टी-२० परतियोगिता की शानदार ट्राफी अभिषेक निर्जर मास्टर ब्लास्टर ट्राफी ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट के नाम रही, उन्होंने प्रतियोगिता मे तेज तर्रार बल्लेबाजी कर यह शानदार ट्राफी जीती , उत्तम खेल भावना के लिए मेजबान ऍम अन आई टी और रीको को फेयर प्ले ट्राफी प्रदान की गई,
मुख्या अथिति और कुलसचिव महोदय ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दीमोहम्मद इकबाल ने प्रशंशा करते हुए कहा की जयपुर मे और जन्हा तक उनकी याददास्त है समस्त राजस्थान मे शर्मा माथुर टूर्नामेंट के अलावा यह दूसरी प्रतियोगिता है जो लगातार १२ साल से सफलता पूर्वक चल रही है।
कुलसचिव और प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार ने आश्वासन दिया की अगली बार यह प्रतियोगिता मत्तिंग विकेट पर न करा कर तरफ विकेट पर इसका आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है, इसके लिया पुरस्कार वितरण समारोह मे विशिस्थ आमंत्रित पिट्च विशेषज्ञ श्री सैईद नकवी से परामर्श कर उनके निर्देशन मे पिच का निर्माण किया जाएगा, उल्लेखनीय है की श्री सैईद नकवी चैंपियंस ट्राफी और आई पी अल , के लिए जयपुर सवाई मान सिंह स्टेडियम पर पिच का निर्माण कर चुके है और अभी भी कर रहे है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिया आयोजन मे विशिस्ट सहयोग की लिए श्री शेर सिंह, रोशन सिंह, संजू शर्मा, लेखराज चौहान , विनोदमणि शर्मा, जयेश अगरवाल , रमेश मीना, और महेश शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
महेश स्वामी की तरफ से ऍम अन आई टी की टीम को प्रोत्सान पुरस्कार दिए गए ,इस के अंतर्गत मास्टर गयानी राम मेमोरियल पुरस्कार दिए जाते है, इस साल अरविन्द भट्ट बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट गेंदबाज़, रहे संजू शर्मा बेस्ट अल राउंडआर रहे , रमेश मीना बेस्ट फिएल्डर घोषित किए गए।
अंत मे आयोजन सचिव अरविन्द भट्ट और सह आयोजन सचिव घनश्याम सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों का और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका इंटरनेशनल उम्पिएर श्री ॐ शर्मा , श्री राजकुमार विनायक,ने की, साथ ही संगणक की सेवा श्री राजेश प्रजापति ने सफलता पूर्वक प्रदान की।
Thursday, March 12, 2009
इंजीनियर्स कप क्रिकेट का फायनल मैच १३/०३/२००९ को विद्युत् निगम और जी ओ सी के बीच टक्कर
बारहवी इंजिनीयर्स कप क्रिकेट कप प्रतियोगिता का अन्तिम मैच १३/०३/२००९ को प्रातः १० बजे विद्युत् निगम और जी ओ सी के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर २ बजे किया जाएगा, पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद इकबाल सेक्रेटरी जयपुर जिला क्रिकेट संघ,और वाइस प्रेजिडेंट राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन होंगे, विशिस्थ अतिथि श्री पुष्पेन्द्र सिंह ढाका , कुलसचिव ऍम अन आई टी होंगे, समारोह की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार डीन स्टुडेंट अफ्फैयर करेंगे, इस मैच मई निर्णायक की भूमिका, श्री राजकुमार विनायक, श्रे ओंम शर्मा करेंगे और संगणक की भूमिका मई श्री राजेश कुमार होंगे,
इस प्रतियोगिता मई विजेता और उपविजेता के अलावा सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज , बल्लेबाज़ ,शेत्रराक्षक , और हर्फंमोला खिलाड़ी के पुरस्कार दिए जायेंगे, अभिषेक निर्जर मास्टर बलास्टर (विध्वंशक खिलाड़ी ) का पुरस्कार भी दिया जाएगा, मास्टर गयानी राम स्मरति पुरस्कार भी दिए जायेंगे , यह पुरस्कार मात्र ऍम अन आई टी की क्रिकेट टीम को श्री महेश स्वामी की तरफ़ से दिए जाते है, स्वर्गीय श्री आरएस शर्मा इस्मृति फेयर प्ले ट्राफी भी प्रदान की जायेगी, यह पुरस्कार श्री सत्येन्द्र शर्मा की तरफ से दिया जाता है, सर्वश्रेस्त्र खिलाड़ियों का पुरस्कार श्री रवि शौधारी की तरफ से अपनी दादी जी की याद मई श्रीमती भगवतीदेवी पुरस्कार दिया जाता है, यह पुरस्कार श्री रेशम सिंह जी प्रदान करते है,
इस प्रतियोगिता मई विजेता और उपविजेता के अलावा सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज , बल्लेबाज़ ,शेत्रराक्षक , और हर्फंमोला खिलाड़ी के पुरस्कार दिए जायेंगे, अभिषेक निर्जर मास्टर बलास्टर (विध्वंशक खिलाड़ी ) का पुरस्कार भी दिया जाएगा, मास्टर गयानी राम स्मरति पुरस्कार भी दिए जायेंगे , यह पुरस्कार मात्र ऍम अन आई टी की क्रिकेट टीम को श्री महेश स्वामी की तरफ़ से दिए जाते है, स्वर्गीय श्री आरएस शर्मा इस्मृति फेयर प्ले ट्राफी भी प्रदान की जायेगी, यह पुरस्कार श्री सत्येन्द्र शर्मा की तरफ से दिया जाता है, सर्वश्रेस्त्र खिलाड़ियों का पुरस्कार श्री रवि शौधारी की तरफ से अपनी दादी जी की याद मई श्रीमती भगवतीदेवी पुरस्कार दिया जाता है, यह पुरस्कार श्री रेशम सिंह जी प्रदान करते है,
Monday, March 9, 2009
विद्युत् निगम ने जी ओ सी को haraya
आअज खेले गए मैच मईजयपुर विद्युत् वितरण निगम ने जी ओ सी को हराया और अपने पूल मे चार मैच जीत कर ८ अंक प्राप्त किए, अब १०.०३,२००९ को उनका मुकाबला रीको से होगा,इसे के साथ विद्युत् निगम ने लगातार दूसरी बार फिंल मे प्रवेश किया है.जंह उनका मुकाबल ऍम अन आई टी और जी ओ सी के मैच के विजयेता से होगा,विद्युत् निगम के रहमान खान को मन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया।
ऍम अन आई टी ने रीको को हराया
बारहवी इंजिनीयर्स कप क्रिकेट कप प्रतियोगिता मे आज खेले गए मैच मे मेजबान ऍम अन आई टी ने रीको को ८ विकेट से हराया, रीको ने पहले बैटिंग करते हुए २० ओवेर्स मे ४ विकेट के नुकसान पर १३६ रन बनाये इसमे नरेश शर्मा ने अविजित ८३ रन बनाये । जे.के.गुप्ता ने २० रन का योगदान दिया मेजबान की तरफ से गिरधारी सिंह ने २३ पर ३ विकेट लिए और अरविन्द भट्ट ने १४ पर २ विकेट लिए,जवाबी परी मे ऍम अन आई टी ने २ विकेट के नुकसान पर १७ ओवेर्स मे १४० रन बना कर मैच जीत लिया, इसमे अरविन्द भट्ट ने बेहतरीन ५५ रन नोट आउट बनाये, और रोशन सिंग ने २६ रन , शेर सिंह ने १९ रन का का योगदान दिया। ऍम अन आई टी के अरविन्द भट्ट को मन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। ०९/०३/२००३ को जी ओ सी और ऍम अन आई टी के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा ।
Thursday, March 5, 2009
इंजीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सुपर लीग चरण ७/०३/२००९ से मेजबान ऍम अन आई टी का रीको से मुकाबला
इंजीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सुपर लीग चरण ७/०३/२००९ से मेजबान ऍम अन आई टी का रीको से मुकाबला होगा, श्याम सरोज प्रतियोगिता मै खेल रही विद्युत निगम और ऍम अन आई टी की टीम के कारण इंजीनियर्स कप क्रिकेट को दूसरा चरण ७/०३/ २००९ से खेला जाएगा, मेजबान ऍम अन आई टी की टीम श्याम सरोज प्रतियोगिता के सेमी फाईनल मै कोष और लेखा विभाग से पराजित हो गई। विधुत निगम की टीम फाइनल मै प्रवेश कर गई है। ०७/०३/२००९ को मेजबान का मुकाबला रीको से होगा, ८/०२/२००९ को जी ओ सी का मुकाबला विद्युत निगम से होगा , ०९/०३/२००९ को ऍम अन आई टी का मुकाबला जी ओ सी से होगा ,और अन्तिम लीग मुकाबला विद्युत निगम से होगा। और फाइनल मैच १३/०३/२००९ को खेला जाएगा।
Tuesday, March 3, 2009
श्याम सरोज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मे ऍम अन आई टी का सेमीफाइनल प्रवेश
श्याम सरोज क्रिकेट टूर्नामेंट जो की अन बी सी ग्राउंड पर खेला जा रहा है इस में ऍम अन आई टी ने आज खेल गए मैच मे निरिक्षण विभाग को पाँच विकेट से हरा कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया जन्हा उसका मुकाबला कोष और लेखा विभाग से ५/०३/२००९ को होगा।
आज ३/३/२००९ को खेले गए मैच मे निरिक्षण विभाग ने पहले खेलते हुए ८ विकेट पर १२४ रन बनाये इसके जवाब मे ऍम अन आई टी ने वांछित लक्ष्य मात्र १७ ओवर मे ५ विकेट के नुक्सान पर प्राप्त कर लिया, इस मैच के लिए घनशाम सिंह को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। उन्होंने १७ पर तीन विकेट लिए और २१ रन बनाये.ज्ञात रहे की ऍम अन आई टी क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता की २००५ की विजेता है।
आज ३/३/२००९ को खेले गए मैच मे निरिक्षण विभाग ने पहले खेलते हुए ८ विकेट पर १२४ रन बनाये इसके जवाब मे ऍम अन आई टी ने वांछित लक्ष्य मात्र १७ ओवर मे ५ विकेट के नुक्सान पर प्राप्त कर लिया, इस मैच के लिए घनशाम सिंह को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। उन्होंने १७ पर तीन विकेट लिए और २१ रन बनाये.ज्ञात रहे की ऍम अन आई टी क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता की २००५ की विजेता है।
जयपुर विद्युत वितरण निगम ने जी ओ सी को पाँच विकेट से हराया
इंजीनियर्स कप क्रिकेट पतियोगिता मई आज खेल गए मैच मे जयपुर विद्युत् वितरण निगम ने जी ओ सी को पाँच विकेट से हराया। जी ओ सी ने पहले खेलते हुए बीस ओवर मे ८ विकेट के नुकसान पर ९९ रन बनाये, इसमे प्रवीण कुमार ने ४३ रन का योगदान दिया,वह राजेश ने १५ रन बनाये, निगम की तरफ से शंकर सिंह ने १३ रन पर ३ विकेट और रहमान ने २६ पर २ दीपक गुप्ता ने २६ पर २ विकेट लिए,
जवाबी परी मे निगम की टीम ने उपरोक्त लक्ष्य १८ ओवर मे ५ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया इसमे शंकर सिंग ने २४, दीपक गुप्ता ने २९ अतुल शर्मा ने १७ रन का योगदान दिया, जी ओ सी के आर एस रावत ने ८ रन पर चार विकेट लिए,
विद्युत् निगम के शंकर सिंह को मैंन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया।
श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की निंदा की गई और इन शान्ति दूतो पर बन्दूक से जान लेवा हमले की भर्त्सना व निंदा की गई , इनके सवास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई
जवाबी परी मे निगम की टीम ने उपरोक्त लक्ष्य १८ ओवर मे ५ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया इसमे शंकर सिंग ने २४, दीपक गुप्ता ने २९ अतुल शर्मा ने १७ रन का योगदान दिया, जी ओ सी के आर एस रावत ने ८ रन पर चार विकेट लिए,
विद्युत् निगम के शंकर सिंह को मैंन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया।
श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की निंदा की गई और इन शान्ति दूतो पर बन्दूक से जान लेवा हमले की भर्त्सना व निंदा की गई , इनके सवास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई
इंजिनीयर्स कप क्रिकेट मे ऍम अन आई टी ने उद्योग भवन रीको को हराया
बारहवी इंजीनियर्स कप क्रिकेट मे आज खेले गए मैच मे मेजबान ऍम अन आई टी ने उद्योग भवन रीको को सात विकेट से हराया। रीको उद्योग भवन ने टोस जीत कर पहले खेलते हुए बीस ओवर मे नौ विकेट के नुकसान पैर १४८ रन बनाये, इसमे अनिल पारीक ४४, जुगल किशोर गुप्ता ने ३५ और नरेश शर्मा ने २० रन का योगदान दिया। एम अनआई टी की तरफ से घनश्याम सिंह ने २४ पैर ३ विकेट अरविन्द भट्ट ने ११ पैर १ ,और राजेश कुमार ने २४ पैर २ विकेट लिए। जवाबी परी मे एम अन आई टी ने तूफानी शरुआत करते हुए मैच १७ ओवर मे ही जीत लिया । इसमे मेजबान ने १७ ओवर मे ३ विकेट के नुकसान पैर १४९ रन बनाये, इसमे अरविन्द भट्ट ३३ रन ( सात चोके) ,संजू शर्मा ५२ रन चार चोके और दो सिक्स लगाये,राजेश कुमार ने २३ रन का सहयोग दिया मेजबान के कप्तान श्री अशोक सोलंकी को नाक पैर चोट लगने से बहार आना पड़ा , मेजबान के संजू शर्मा को मन ऑफ़ थी मैच घोषित किया गया.
Subscribe to:
Posts (Atom)